Supriya Sule का Right To Disconnect पर Private Member Bill पेश, WATCH VIDEO | वनइंडिया हिंदी

2019-01-10 1

NCP MP Supriya Sule proposes Private Member Bill on Right to Disconnect Work Calls and Emails after Office Hours. This Bill seeks to establish an Employee Welfare Authority to confer on every employee to have right to disconnect the calls or ignore the emails, messages after working hours. It means Employees In India will have right to refuse the work calls, messages and emails after Office Hours to lead a stress free healthy Life.

#Supriyasule #Righttodisconnect #Privatememberbill

एनसीपी सांसद सुप्रिया सुले ने सदन में राइट टू डिस्कनेक्ट नाम से बिल पेश किया है जिसमें उन्होंने नौकरीपेशा लोगों के लिए स्ट्रेस फ्री जिंदगी की मांग की है । इस बिल में साफ तौर पर उन लोगों की बात की गई है जिन्हें ऑफिस के बाद भी काम करना पड़ता है या बॉस उन्हें काम देते रहते है । ऐसे में अब आप बॉस का फोन ऑफिस के बाद इग्नोर कर सकते है और चाहे तो किसी भी ऑफिस के मेल का जवाब नहीं दे सकते है ।